Cyber Crime : आसनसोल में 7 दिन डिजिटल अरेस्ट कर लूटे एक करोड़ रुपए (Video)
पुलिस इस अपराध से जुड़े बाकी अपराधियों जो हजारों किलोमीटर दूर बैठे है उनको गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस अपराध में कुछ अंतरराष्ट्रीय अपराधियों के शामिल होने की संभावना है।
Rs 1 crore looted through digital arrest in Asansol
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल में साइबर अपराधियों ने एक बड़े साइबर अपराध को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति से उसके जीवन भर की गढ़ी कमाई लूट ली है।
शिकायतकर्ता की माने तो उन्हें 10 जनवरी सुबह से 16 जनवरी शाम तक कभी वीडियो कॉल तो कभी ऑडियो कॉल द्वारा डिजिटली अरेस्ट कर 1,03,85000 रूपये लूट लिया गया। साइबर क्रिमिनल्स ने पहले उनको DHL कोरियर का कर्मचारी बन उनके द्वारा हांगकांग भेजी गई पार्सल में ड्रग्स होने की बात कही और इसकी शिकायत दिल्ली साइबर क्राइम सेल से करने की बात कही। थोड़ी देर बाद एक दूसरे अपराधी ने उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल कर सीबीआई के कुछ फर्जी दस्तावेज दिखाए और जेल भेजने की धमकी देते हुए करोड़ों लूट लिए।
16 जनवरी को शिकायतकर्ता ने NCRP पोर्टल पर इसकी शिकायत की। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने बिना देर किए इस अपराध की जांच की और कोलकाता और आस पास से छह साइबर अपराधियों को दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस इस अपराध से जुड़े बाकी अपराधियों जो हजारों किलोमीटर दूर बैठे है उनको गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस अपराध में कुछ अंतरराष्ट्रीय अपराधियों के शामिल होने की संभावना है।