नए शिव मंदिर का उद्घाटन

बाराबनी विधानसभा अंतर्गत दोमहानी बाजार कटगोला में आज नए शिव मंदिर का उद्घाटन किया गया। 108 कुमारी कन्याओं ने ने तालाब से पवित्र जल संग्रह किया और उसके बाद मंदिर में आकर उसे स्थापित किया गया। बताया जा रहा है कि बगल में

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Inauguration of new Shiv Mandir

Inauguration of new Shiv Mandir

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बाराबनी विधानसभा अंतर्गत दोमहानी बाजार कटगोला में आज नए शिव मंदिर का उद्घाटन किया गया। 108 कुमारी कन्याओं ने ने तालाब से पवित्र जल संग्रह किया और उसके बाद मंदिर में आकर उसे स्थापित किया गया। बताया जा रहा है कि बगल में एक बजरंगबली की मूर्ति है वहां पर किसी बच्चे द्वारा एक शिवलिंग रख दिया गया था लेकिन उसके बाद वह बच्चा गायब हो गया उसकी बहुत तलाश किए गए लेकिन उसे बच्चे का कोई पता नहीं चला। आखिरकार स्थानीय महिला और पुरुषों द्वारा आज शिवलिंग की स्थापना की गई इस मौके पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वासुदेव शर्मा, कृष्ण कुमार, कली पाल, अन्नपूर्णा शर्मा के अलावा शर्मा पाड़ा के सभी लोगों ने अहम भूमिका निभाई। इस बारे में मंदिर के पुरोहित तुलसी चक्रवर्ती ने कहा यहां पर कई मंदिर हैं आज से 1 साल पहले एक छोटा बच्चा एक शिव मूर्ति लेकर आया था उसने मूर्ति को यहां रखा था और लोगों से इसकी देखभाल में कहा था लेकिन उसके बाद से वह बच्चा उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी वासुदेव शर्मा केदारनाथ गए थे और वहां पर उन्होंने देवाधिदेव महादेव का मंदिर बनाने का संकल्प लिया था और आज यह मंदिर बनकर तैयार है।