टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: शिल्पांचल में कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार सुबह एक से दो बजे के बीच सीआईएसएफ की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग जे के नगर के पास एक होटल से दो अवैध कोयला लदे दो ट्रको को पकड़ा, उनके पास वैध कागजात न होने की वजह से दोनों ट्रकों को जामुड़िया पुलिस के हवाले कर दिया गया। जब्त किए गए ट्रक का नंबर है WB 11 G 0062 और WB 37 E 9060 बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ की टीम ने रविवार दो कोयला से लदे ट्रकों को जे के नगर के पास जब्त किया गया। इस घटना के बाद ट्रक के चालक फरार बताये जा रहे है। /anm-hindi/media/post_attachments/4b07f5f8-45e.jpg)
पुलिस अब इस बात की जांच में जुड़ गई है कि यह कोयला कहां ले जाया जा रहा था। इस विषय पर सीआईएसएफ सांकतोड़िया सेंट्रल टीम के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार की देर रात खबर मिली कि सालानपुर से दो ट्रक अवैध रूप से कोयला लेकर जा रहे हैं इसके बाद हमारी टीम ने पीछा किया एवं जेके नगर मोड़ के निकट एक होटल के नजदीक से दो अवैध कोयला लदे ट्रैकों को पकड़ा दोनों में 50-50 टन कोयला लोड थे इन ट्रकों से कोई भी वैध कागजात नहीं मिले इसकी शिकायत जामुड़िया थाना में की गई है।