राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर रेल ओवरब्रिज के ठीक नीचे ट्रेन से कटा हुआ स्थानीय एक व्यक्ति की शव पटरियों के समीप मिला। मृतक की पहचान चंदन मंडल(45) के रूप में बताई जा रही है जो रूपनारायणपुर श्री गुरुपल्ली, बाउरी पाड़ा निवासी है और दिहाड़ी मजदूर है। वह अपनी तीन बेटियों और पत्नी के साथ इस इलाके में रहते थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची जीआरपीएफ ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत रेलवे लाइन पार करते समय हुई या ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। आरपीएफ एवं जीआरपी मामले की जाँच कर रही हैं।
स्थानीय पंचायत सदस्य तोतन बाउरी ने बताया की गाँव के लोग इस तरफ से जा रहे थे तभी रेलवे ट्रेक पर शव देख सभी को जानकारी दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस, जीआरपीएफ एवं आरपीएफ को सूचना मिली।