टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चुरुलिया में बांग्ला कैलेंडर के अनुसार मंगलवार को बांग्ला नव वर्ष मनाया जाएगा। उससे पहले आज से पूरे बंगाल में पारंपरिक रूप से शिव का गाजन उत्सव शुरू हो गया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चुरुलिया कालिंजर शिव मंदिर में आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यहां पर तीन दिनों तक हरिनाम संकीर्तन और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। पारंपरिक छौ नृत्य करते हुए एक-एक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कुछ दिव्यांग व्यक्ति भी उपस्थित थे। उन्होंने भी इस शोभायात्रा में शिरकत की स्थानीय लोगों का कहना है कि यह शिव मंदिर बहुत ही प्राचीन है इस मौके पर यहां कमेटी की तरफ से मकर गोराई आनंद रुईदास, सदा घोष, परितोष गोराई, कृष्ण गोराई सहित इस क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित थे।