सूर्य देव की पूजा में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन

बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के पुचरा ग्राम पंचायत अंतर्गत मनीडांगा गांव में 11 अप्रैल को सूर्य देव की पूजा हुई थी उसके बाद से 3 दिन तक चलने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
organized to worship the Sun God

organized to worship the Sun God

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के पुचरा ग्राम पंचायत अंतर्गत मनीडांगा गांव में 11 अप्रैल को सूर्य देव की पूजा हुई थी उसके बाद से 3 दिन तक चलने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। आज उसके अंतिम दिन समाज के कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे। जिन्हें सम्मानित किया गया। अनुष्ठान में प्रधान अतिथि के रूप में उपस्थित थे बाराबनी थाना के प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी, बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह तथा पुचरा ग्राम पंचायत के सदस्य। इस बारे में असित सिंह ने कहा कि उन्हें पता चला है कि यहां पर यह त्यौहार से यह एक ऐतिहासिक त्यौहार है जिसका हिस्सा होकर उन्हें काफी खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोग काफी तरक्की कर रहे हैं खासकर इस समाज की महिलाएं और लड़कियां काफी आगे बढ़ रही हैं। विशेष कर शिक्षा के क्षेत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज की लड़कियां काफी बेहतर कर रही हैं और इस बात के लिए वह बहुत खुश है वहीं इस आयोजन से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि यह आयोजन हर 40 साल बाद किया जाता है इसमें प्रकृति और धरती की पूजा की जाती है यह एक बेहद पुरानी परंपरा है जो उनके पुरखों से चली आ रही है उन्होंने कहा कि नई कमेटी ने फैसला लिया है कि अगला बड़ा उत्सव 11 साल बाद यानी 2036 में किया जाएगा आज के इस कार्यक्रम के दौरान अजीत कुमार कोड़ा बलराम कोड़ा जुगनू कोड़ा निर्मल कोड़ा आदि उपस्थित है।