अन्याय का जवाब कठिनता से देना होगा: अग्निमित्रा पाल

आसनसोल में आयोजित पगड़ी वितरण कार्यक्रम के समय भाजपा नेत्री एवं आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्रा पाल  को पारंपरिक राजपूताना पगड़ी पहनाकर एक तलवार प्रदान किया गया। तलवार थमते ही पाल ने कहा कि अब मैं तलवार चलाना

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Agnimitra Pal

Agnimitra Pal

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल में आयोजित पगड़ी वितरण कार्यक्रम के समय भाजपा नेत्री एवं आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्रा पाल को पारंपरिक राजपूताना पगड़ी पहनाकर एक तलवार प्रदान किया गया। तलवार थमते ही पाल ने कहा कि अब मैं तलवार चलाना भी सीखूंगी और सनातनियों पर हो रहे अन्याय का बदला लूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में आए दिन हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों में बड़ा उत्साह दिखा और भारी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम अंत ने जाकर राजनीतिक रूप ले चुका था।