मांझी पाड़ा से 61 टन अवैध कोयला जब्त!

ईसीएल सुरक्षा विभाग एवं सीआईएसएफ के संयुक्त रूप से बनजेमिहारी कोलियरी के समीप मांझी पाड़ा के जंगल में शनिवार छापेमारी कर करीब 61 मैट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया है। हालांकि मौके से कोयला तस्कर भागने में सफल रहे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Coal 0812

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल सुरक्षा विभाग एवं सीआईएसएफ के संयुक्त रूप से बनजेमिहारी कोलियरी के समीप मांझी पाड़ा के जंगल में शनिवार छापेमारी कर करीब 61 मैट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया है।

हालांकि मौके से कोयला तस्कर भागने में सफल रहे। वही मामले में सालानपुर ईसीएल सुरक्षा विभाग ने सालानपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया है।