कुल्टी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध झारखंड लॉटरी के साथ 7 गिरफ्तार (Video)

जिसके बाद एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज एंव थाना प्रभारी भास्कर झा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। बंद पड़े अमन होटल की घेराबंदी कर, तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में नकली लॉटरी का टिकट बना हुआ पाया गया। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
arrest lottry

7 arrested with huge amount of illegal Jharkhand lottery

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल दुर्गापुर आयुक्तालय के कुल्टी थाना पुलिस ने बीते बुधवार अवैध लॉटरी कारोबारियों के खिलाफ कारवाई करते हुये जामताड़ा के मिहिजाम पुलिस के सहयोग से मिहिजाम क्षेत्र के अमोय मेन रोड पर एक बंद अमन रेस्टोरेंट एंड होटल में छापेमारी कर नकली डिअर लॉटरी के फर्जी अवैध लॉटरी टिकट छापने के कारखाना का भंडाफोड़ किया हैं।

 

मौके से अवैध लॉटरी एंव लॉटरी के छपाई किये जाने वाले प्रिंटर, मशीनों के साथ 7 लोगो को गिरफ्तार किया गया। मामले में  जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने बीते बुधवार मिहिजाम थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के कुल्टी पुलिस के जरिये सूचना मिली कि मिहिजाम थाना अन्तर्गत अमोई रेलवे अंडर पास के समीप नकली लॉटरी छापा जाता है एवं बिक्री किया जाता है और करोड़ो की कमाई की जा रही थी। जिसके बाद एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज एंव थाना प्रभारी भास्कर झा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। बंद पड़े अमन होटल की घेराबंदी कर, तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में नकली लॉटरी का टिकट बना हुआ पाया गया। 

मौके से नकली लॉटरी बनाने हेतु प्रयुक्त उपकरण में आठ लैपटॉप, 12 डिजिटल प्रिंटर, पांच स्टेपलर, अलग-अलग साईज का तेरह सौ बन्डल लॉटरी टिकट, सात बोरा प्रिंट किया हुआ लॉटरी टिकट, एक हैवी पेपर कटिंग मशीन, तीन उपयोग किया हुआ कार्टेज, पांच बाइक और दो प्रिंटिंग मशीन जब्त किया गया। इसके साथ छापामारी के क्रम में बंद पड़े अमोई ब्रीज स्थित अमन होटल से कुल सात लोगो को गिरफ्तार किया गया। जिनमें जामताड़ा नारायणपुर घाटी शिमला का कुनाल मंडल(21),  वर्षीय विशाल मंडल(22),  गोविंदपुर बेलाटांड़ का 21 वर्षीय शिबु गोप, 22 वर्षीय हेमु मल्लिक, 20 वर्षीय आदित्य मल्लिक, 21 वर्षीय अन्नत मल्लिक, एंव 32 वर्षीय आसतिक अधिकारी, ये चारों साँवलापुर, थाना- निरसा, जिला-धनबाद के रहने वाले है। 

पुलिस इस होटल के संचालक मिहिजाम के पाइप लाइन अम्बेडकर नगर निवासी चंदन ठाकुर की भी तलाश में जुटी हुई है। छापामारी अभियान दल में मिहिजाम थाना भास्कर झा, एसआई बृजन राम, एएसआई अरुण कुमार मल्लिक, हवलदार जेम्स मुर्मु, संजीव सोरेन, आरक्षी निरंजन दास, लालु उराँव शामिल थे। मामले में पुलिस ने सात नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 74/23 भादवि की विभिन्न धारा सहित 4 लॉटरी एक्ट 1998 एवं 7 (3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वही मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जल्द कुल्टी पुलिस अपने हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है।