चिरेका के 75 गौरवशाली वर्ष, प्रतीक स्मारक और लोको मॉडल की स्थापना

फलस्वरूप चित्तरंजन नगरी की जनता के साथ-साथ स्टेशन से गुजरने वाले आम नागरिक चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के गौरवशाली इंजन उत्पादन के  इतिहास से न केवल अवगत होंगे बल्कि इसके उत्पादन की क्षमता से परिचित होंगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
clw 1207

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका ) के गौरवशाली 75वें वर्ष के स्वर्णिम अवसर पर हितेंद्र मल्होत्रा, महाप्रबंधक चिरेका ने चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल,  हामिद अख्तर, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्षों, वरीय अधिकारीगण की उपस्थिति में  आज 11 जुलाई  2024 को चिरेका के 75वें वर्ष का प्रतीक स्मारक और लोको मॉडल का अनावरण चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया। 

इस प्रतीक स्मारक और लोको मॉडल की स्थापना के फलस्वरूप चित्तरंजन नगरी की जनता के साथ-साथ स्टेशन से गुजरने वाले आम नागरिक चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के गौरवशाली इंजन उत्पादन के इतिहास से न केवल अवगत होंगे बल्कि इसके उत्पादन की क्षमता से परिचित होंगे। इसके साथ ही भारतीय रेल के विकास में चिरेका के द्वारा इन 75 वर्षों में दिए गए अवदान से भी लोग परिचित हो सकेंगे।

इस स्मारक की स्थापना स्टेशन के सौंदर्यीकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन के पश्चात् से ही यह प्रतीक केंद्र यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।