राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर ईसीएल सुरक्षा विभाग एवं मोहनपुर कैम्प सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर रविवार सालानपुर थाना के सामडीह लोहट मोड़ के समीप अभियान चला कर करीब 55 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया। ट्रक को सालानपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सालानपुर थाना में ट्रक मालिक एवं चालक के खिलाफ ईसीएल ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मालूम हो की रविवार ईसीएल सुरक्षा विभाग को गुप्त सूचना मिली कि इलाके में एक ट्रक अवैध कोयला लाद कर बाहर जा रहा है, जिसके बाद सीआईएसएफ के साथ संयुक्त अभियान चला कर ट्रक को सुरक्षा टीम ने सामडीह लोहट मोड़ के समीप धर दबोचा। वही मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक में लदे कोयले का कोई वैध कागजात ना मिलने पर कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया गया। बता दे सीएम के कड़ी निर्देश के बाद से इलाके में हलचल तेज हो गई है और ईसीएल सुरक्षा विभाग भी लगातार अवैध कोयला खनन एवं तस्करी को लेकर छापेमारी कर रहा है। बीते दो दिनों में ईसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा क्षेत्र के विभिन्न कोलियरी में छापेमारी कर कई टन कोयले जब्त किया है। वही पकड़े गये ट्रक को ईसीएल के हवाले कर दिया गया और मामले में सालानपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है। सालानपुर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।