गजानन आयरन प्राइवेट लिमिटेड कारखाने में एक खलासी की हुई मौत

वहीं इस संबंध में हेमंत सिंह ने कहा शुरुआती दौर में लग रहा है कि खलासी की गलती के कारण यह घटना घटी है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जो भी मुआवजा होगा वह उसके परिवार वालों को बातचीत कर दे दिया जाएगा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
gajananf

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सोमवार की सुबह जमुरिया औद्योगिक क्षेत्र के गजानन आयरन प्राइवेट लिमिटेड नामक कारखाने में एक ट्रक चालक के सहायक कर्मी की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सुबह करीब 8:00 बजे कारखाने के अंदर ट्रक झड़ाई करने के दौरान घटी।कारखाने में काम करने वाले एवं अन्य ट्रक चालकों ने कहा कि मैग्नेट क्रेन के माध्यम से ट्रक से स्पंज निकाला जा रहा था की तभी अचानक गाड़ी का खलासी मैग्नेट की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया आनंद-खनन में उसे दुर्गापुर के नीजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में एक अन्य गाड़ी चालक मुजफ्फर अंसारी ने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे के आसपास अलाउद्दीन अंसारी नामक एक खलासी गाड़ी से सामान निकल रहा था उस समय वह चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में ऐसा लग रहा है कि ऑपरेटर की गलती की वजह से यह घटना हुई है। उन्होंने बताया कि मरने वाला अलाउद्दीन अंसारी एक बेहद गरीब आदमी था और खलासी का काम करता था।

वहीं इस संबंध में हेमंत सिंह ने कहा शुरुआती दौर में लग रहा है कि खलासी की गलती के कारण यह घटना घटी है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जो भी मुआवजा होगा वह उसके परिवार वालों को बातचीत कर दे दिया जाएगा।