आसनसोल एलॉय प्राइवेट लिमिटेड स्टील प्लांट ने गरीबों को कंबल और नाविकों को लाइफ जैकेट किए प्रदान (Video)
सालानपुर ब्लॉक देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत नकडाजोड़िया स्थित आसनसोल एलॉय प्राइवेट लिमिटेड स्टील प्लांट के तत्वाधान में शुक्रवार को सीएसआर मद से कारखाना प्रांगण में आस पास के लगभग 500 ग़रीब परिवार के बीच कंबल वितरण किया।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर ब्लॉक देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत नकडाजोड़िया स्थित आसनसोल एलॉय प्राइवेट लिमिटेड स्टील प्लांट के तत्वाधान में शुक्रवार को सीएसआर मदद से कारखाना प्रांगण में आस पास के लगभग 500 ग़रीब परिवार के बीच कंबल वितरण किया। एवं मैथन डैम के नॉव चलाने वाले नाविकों को लाइफ जैकेट प्रदान किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रतिष्ठान के निदेशक जोगिंदर सिंह ने कहा आसनसोल एलॉय द्वारा निरंतर गरीबों की सहायता के लिए कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत जन सरोकार और सेवा का कार्य किया जा रहा है। आज उसी के आलोक में 500 लोगों को कंबल और नाविकों के लिए लाइफ जैकेट प्रदान किया गया। आने वाली दिनों में कंपनी अपनी सामाजिक दायित्व का और भी निष्ठा के साथ पालन करेगी। मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर ब्लॉक आईएनटीटीयुसी अध्यक्ष मनोज तिवारी, देंदुआ पंचायत प्रधान शुकुमार माज़ी, गोपी घोष, शंकर घोष समेत अन्य उपस्थित रहे।