अभिषेक बनर्जी और अमित शाह के रोड शो में दिखा जनसैलाब, कौन किस पर भारी? (Video)
आने वाले सोमवार यानि 13 मई को आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने वाला है और इसलिए शुक्रवार का दिन यानि बीते कल आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में सभी दलों ने प्रचार पर अपनी पूरी ताकत झोंक दीं।
Road show of Abhishek Banerjee and Amit Shah in Asansol
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आने वाले सोमवार यानि 13 मई को आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने वाला है और इसलिए शुक्रवार का दिन यानि बीते कल आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में सभी दलों ने प्रचार पर अपनी पूरी ताकत झोंक दीं। बीते कल जहां एक और आसनसोल जीटी रोड पर अभिषेक बनर्जी का ग्रैंड रोड शो देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर आसनसोल लोकसभा के रानीगंज में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आसनसोल के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मेगा रोड शो किया।
इस दौरान दोनों ही रोड शो में सड़क पूरी तरह से लोगो से खचाखच भरा था। इस दौरान लोग अमित शाह और अभिषेक बनर्जी कि एक झलक देखने को आतुर दिखे। वही रोड शो में भीड़ देखकर गृह मंत्री और अभिषेक बनर्जी भी गदगद हो गये। अब देखना ये होगा की आने वाले आसनसोल लोकसभा चुनाव में क्या भाजपा के अहलूवालिया को तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा खामोश कर पाएंगे या नहीं।