आसनसोल वार्ड 20 विकास की ओर अग्रसर

लगभग 12 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले व वार्ड 20 में 8,000 मतदाता की सुविधा के मद्देनजर वार्ड पार्षद अर्जुन माझी ने पूरे इलाके को विकसित बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
asansol word20

asansol word20

चंदन राम,एएनएम न्यूज़: लगभग 12 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले व वार्ड 20 में 8,000 मतदाता की सुविधा के मद्देनजर वार्ड पार्षद अर्जुन माझी ने पूरे इलाके को विकसित बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली है। क्षेत्र में आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज, रामकृष्ण मिशन स्कूल, कण्यापुर और रघुनाथबटी आते हैं। पार्षद अर्जुन माझी ने वार्ता में बताया कि इस वार्ड के अधिकांश क्षेत्रों में जल, बिजली और स्ट्रीट लाइट की कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन रघुनाथबटी और आसपास के कुछ क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की समस्या है जिसे जल्द ही ठीक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क और पुल निर्माण में भारी निवेश किए जाने की उम्मीद है जो इस प्रकार है।

2 करोड़ रुपये की लागत से नियामतपुर को जोड़ने वाले पुल का कार्य प्रगति पर है। 70 लाख रुपये की लागत से 1 किलोमीटर लंबी नाली (ड्रेन) का निर्माण पूरा किया जायेगा। इसके अलावे इलाके में इंजीनियरिंग कॉलेज और हायर सेकेंडरी स्कूल ही नहीं, बल्कि 8 प्राइमरी स्कूल और 9 आंगनवाड़ी केंद्र, 15 तालाब हैं, जिनमें से 2 छठ घाट और 5 श्मशान घाट को भी सुव्यवस्थित किया जाएगा। अर्जुन माझी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं अपने वार्ड को एक मॉडल वार्ड बनाना चाहता हूं। विकास कार्यों को जारी रखने के लिए मुझे कई स्रोतों से आर्थिक सहायता का आश्वासन मिला है। अगले 2 वर्षों में और अधिक विकास परियोजनाएं लागू की जाएंगी।