टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : सातग्राम (Satgram) एरिया अधीन श्रीपुर क्षेत्र के वार्ड संख्या दस स्थित निघा कोलियरी (Nigha Colliery) मे आज विभिन्न मांगों को लेकर टीएमसी (TMC) कांग्रेस संगठन से संबंधित आइएनटीटीयूसी (INTTUC) की ओर से निघा कोलियरी गेट (Nigha Colliery gate) के समक्ष बिखोभ प्रदर्शन कर कोलियरी मैनेजमेंट को एक ज्ञापन (memorandum) सौंपा गया। इस मौके पर ब्लाक एक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी पार्षद उषा पासवान, नारायण साव, भोला पासवान, सुबरनो चटराज, कल्याण महंती, सुभान मिया, बापी बैनर्जी, चन्दन यादव के आलावा मौके पर टीएमसी कांग्रेस के कार्यकर्ता गन उपस्थित थे। इस बारे में सुब्रतो अधिकारी ने कहा कि केंद्र की भाजपा (BJP) सरकार कोयला खदानों (coal mines) का निजीकरण कर रही है। इस वजह से कोयला खदानों में जो लोग काम कर रहे हैं उनको बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही है। इसी को लेकर आज पार्टी की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां के पर्सनल मैनेजर अजीत कुमार मजूमदार से मुलाकात की और अपनी परिचय उनको अवगत कराया। विशेष कर यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को ठीक से उपलब्ध नहीं हो रही है। इसे लेकर उनसे बातचीत की गई। इसके अलावा साफ सफाई भी नहीं की जा रही है, जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन हिस्सा मुद्दों को लेकर आज पर्सनल मैनेजर से बात की गई। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है, जिस वजह से राष्ट्रीय संसाधन क्या कर सकती है और क्या नहीं कर सकती है इन सब मुद्दों पर भी आज बातचीत की गई। वहीं इस बारे में जब हमने यहां के पर्सनल मैनेजर अजित कुमार मजुमदार से बात की तो उन्होंने बताया कि आज 10 नंबर वार्ड पार्षद उषा पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य को लेकर उसे प्रतिनिधिमंडल द्वारा कुछ बातें रखे गए हैं। अजीत कुमार मजूमदार ने बताया कि यहां पर जो स्वास्थ्य केंद्र है वह हॉस्पिटल नहीं डिस्पेंसरी है और एक डिस्पेंसरी में जो-जो सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए वह सभी यहां पर हैं। इसके अलावा साफ सफाई को लेकर भी कुछ बातें रखी गई। उन्होंने कहा कि समय-समय पर प्रबंधन की तरफ से साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर जो भी करना जरूरी है वह किया जा रहा है।
कोलियरी गेट के समक्ष बिखोभ प्रदर्शन, कोलियरी मैनेजमेंट को सौंपा गया ज्ञापन
सातग्राम एरिया अधीन श्रीपुर क्षेत्र के वार्ड संख्या दस स्थित निघा कोलियरी मे आज विभिन्न मांगों को लेकर टीएमसी कांग्रेस संगठन से संबंधित आइएनटीटीयूसी की ओर से निघा कोलियरी गेट के समक्ष बिखोभ प्रदर्शन कर कोलियरी मैनेजमेंट को
New Update