मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और अवैध कोयला खनन बंद करने की मांग को लेकर थाना के सामने भाजपा का प्रदर्शन

 भाजपा नेताओं ने सोमवार बाराबनी थाना के सामने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि बाराबनी में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन और व्यापार चल रहा है, जिसके शिकार गरीब लोग हो रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
baraboni

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : भाजपा नेताओं ने सोमवार बाराबनी थाना के सामने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि बाराबनी में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन और व्यापार चल रहा है, जिसके शिकार गरीब लोग हो रहे हैं। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की चपेट में आकर बीते रविवार ईसीएल के गौरंगडीह ए कोलियरी में दो युवकों की मौत हो गई। जिसको दबाने की कोशिश की गई। प्रदर्शन में भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष बबन मंडल, भाजपा नेता अभिजीत रॉय समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

बप्पा चटर्जी ने कहा कि ईसीएल के गौरंगडीह कोयला खदान में घटी घटना में मारे गये दो युवकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया जाये। और क्षेत्र में चल रहे कोयला के अवैध खनन, व्यपार को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। जिससे गरीब युवकों को इस दल दल से बचाया जा सके। हमलोग आज पुलिस के पास आये है इसके बाद ईसीएल के पास जायेंगे और इस अवैध व्यपार को बंद करने अंकुश लगाया जाये इसकी मांग करेंगे।