चित्तरंजन में रेलवे आवास से रेलकर्मी का शव बरामद

बीते मंगलवार शाम करीब सात बजे एरिया-5 के रोड नंबर 37 स्थित रेलवे आवास 41/ए के शौचालय से रेलकर्मी ओमप्रकाश वाल्मिकी का शव बरामद किया गया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
7 CHITRANJAN

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन में रेलवे आवास से मंगलवार शाम एक रेलकर्मी का शव बरामद किया गया। मालूम हो कि दुर्गा पूजा के पंचमी के दिन बीते मंगलवार शाम करीब सात बजे एरिया-5 के रोड नंबर 37 स्थित रेलवे आवास 41/ए के शौचालय से रेलकर्मी ओमप्रकाश वाल्मिकी का शव बरामद किया गया। मृतक के घर मे अकेले रहता था और परिजन उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में रहते है। घटना की जानकारी मिलने पर चितरंजन थाना की पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच शव को बरामद कर, चित्तरंजन केजी अस्पताल ले गई जहाँ चिकित्सक ने मृत्यु की पुष्टि कर दी।

वाल्मिकी समाज के लोगों ने घटना को लेकर आरोप लगाया कि ओमप्रकाश वाल्मिकी की हत्या की गई है, क्योंकि व्यक्ति के शरीर पर कई चोट के निशान है और मुंह पानी मे डूबा हुआ था। समाज के बिनय कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को दोस्तों के साथ चाय पीने के बाद ओमप्रकाश बाल्मीकि अपने आवास चले गये। जब प्रति दिन की तरह उनके मित्र जब उनके घर पहुँचे तो देखा कि पीठ के बल बाल्मीकि पानी के टब में गिरे हुए है और मुंह टब में डूबा हुआ है और शरीर पर अनेक चोट के निशान हैं, इसलिए उन्हें लगता है कि ओमप्रकाश वाल्मिकी की हत्या की गई है, घर मे उनका मोबाइल भी नही है। साथ ही अकसर उनके गले मे एक सोना का चैन दिखाई देता था घटना के बाद वह भी नही दिख रहा है जिससे आशंका है कि उनकी हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने जाँच शुरू कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर परिजनों का इंतज़ार किया जा रहा है। वही बुधवार सुबह पुलिस ने मृतक के घर के पीछे से मृतक का फोन बरामद किया है।