मुख्यमंत्री की बालू चोरी, कोयला चोरी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

खबरे तो ऐसी भी आ रही है कि आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस अधिकारियो पर गाज भी गिर रही है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Mamta Banerjee_Cover

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक बार फिर राज्य भर में चल रही अवैध कोयला और रेत तस्करी के खिलाफ तोप दागा है। मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों के सामने कहा कि अवैध कोयला और रेत तस्करी हो रही है सीआईएसएफ के एक वर्ग और राज्य पुलिस के कुछ निचले स्तर के अफसरों की मिलीभगत से चल रहा है। 

मुख्यमंत्री ने इसमें शामिल लोगो के खिलाफ बिना किसी राजनीतिक रंग के कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस निर्देश का असर दिखना शुरू हो गया है बाराबनी, जामुड़िया, पांडेबेश्वर, रानीगंज, अंडाल, आसनसोल, कुल्टी इलाको में कोयले की तस्करी लगभग बंद है, पुलिस की मौजूदगी चप्पे-चप्पे पर दिखाई दे रही है।

खबरे तो ऐसी भी आ रही है कि आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस अधिकारियो पर गाज भी गिर रही है।