स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बराकर गायत्री नगर स्थित गायत्री मन्दिर में आज चैत्र नवरात्रि का भव्य समापन किया गया। साथ ही साथ प्रसाद खिचड़ी प्राप्त करने वालों को भारी भीड़ देखी गई। मंदिर के मुख्य ट्रस्टी दीपक दुधानी ने बताया कि मंदिर में नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही प्रतिदिन लगभग 150 व्यक्तियों के साथ 9 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जाता है। नवरात्रि के 9वें दिन यानी आज खिचड़ी का भव्य प्रसाद का आयोजन किया जाता है। पूरे गायत्री नगर निवासियों में माता गायत्री के इस प्रसाद को प्राप्त करने की भारी भीड़ देखी गई। लगभग 600 भक्त और श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं और पुण्य के भागी होते हैं।
दीपक दुधानी ने यह भी बताया कि पुलिस प्रशासन का भी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग मिलता है। कार्यक्रम को सफल और सुव्यवस्थित रूप से सफल बनाने में विजय खेमानी, ईश्वर राय पटेल, उमंग पोद्दार, पुरुषोत्तम अग्रवाल, नरेश गोयल, सीए प्रवीण जैन, आशा देवी शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का योगदान रहा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम बड़ा भव्य और आकर्षक था और सारी व्यवस्था को सुचारु रूप से आयोजन किया गया।