ईसीएल : कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में संरक्षा अधिकारियों की समन्वय बैठक संपन्न

साथ ही, भविष्य में किसी प्रकार की खान दुर्घटना न हो और हम शून्य दुर्घटना की परिकल्पना को साकार कर सकें इसके लिए वौचरिक विमर्श किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता की।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
17 ecl

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में खान सुरक्षा संबंधी मासिक समन्वय बैठक संपन्न हुई जिसमें ईसीएल के सभी क्षेत्रों के संरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। ग़ौरतलब है कि बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक (संरक्षा), ईसीएल मुख्यालय श्री अशोक कुमार ने की। वहीं, बैठक में आईएसओ प्रतिनिधि सर्वश्री अपूर्व ठाकुर, मुरलीधर नायक, अविनाश कुमार सिंह व पार्थ प्रतिम साहा की भी मौज़ूदगी रही। उपस्थित सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा ने किया। बैठक के दौरान ईसीएल में घटित खान दुर्घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी और उन संभावित उपायों पर विमर्श किया गया जिसके अनुपालन से इन्हें रोका जा सकता था। साथ ही, भविष्य में किसी प्रकार की खान दुर्घटना न हो और हम शून्य दुर्घटना की परिकल्पना को साकार कर सकें इसके लिए वौचरिक विमर्श किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता की। बैठक का समापन क्षेत्रीय संरक्षा अधिकारी (कुनुस्तोड़िया क्षेत्र) श्री उमेश पंडित की ओर से धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।