बाथरूम में फंदे से झूलता मिला सीसीएल कर्मी का शव

हालांकि मृत्यु की असली कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। इस बारे में उनके भाई दीपक रूईदास ने बताया कि उनको खबर दी गई कि उनके भाई ने आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी पाकर वह अस्पताल पहुंचे और देखा कि उनके भाई की मौत हो चुकी है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Dead body of CCL worker

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि सोमवार को बांसड़ा अस्पताल (Bansda Hospital) के मेल वार्ड में वापी मोची नामक सीसीएल कर्मी का शव (dead body) मेल वार्ड के बाथरूम (Bathroom) में लटकता हुआ पाया गया। वह शुगर (Sugar) के मरीज थे और इस अस्पताल में इलाज रत थे। ऐसा माना जा रहा है कि बीमारी की तकलीफ को सहन नहीं करने के कारण उन्होंने आत्महत्या (suicide) कर ली है। हालांकि मृत्यु की असली कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। इस बारे में उनके भाई दीपक रूईदास ने बताया कि उनको खबर दी गई कि उनके भाई ने आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी पाकर वह अस्पताल पहुंचे और देखा कि उनके भाई की मौत हो चुकी है। उन्होंने भी आशंका जताई कि शायद उसके भाई बीमारी की तकलीफ तो सहन नहीं कर पाए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। हालांकि उन्होंने इस बात पर भी गौर किया कि उनके भाई ने आत्महत्या की है तो फांसी के फंदे पर लटकते हुए उनका पांव जमीन पर कैसे छु रहा था ?