टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सारा भारत कृषक सभा और सारा भारत भारत खेत मजदूर युनियन की तरफ से जमुड़िया के बीएलआरओ को उनकी मांगों के समर्थन में आज ज्ञापन सौंपा गया। अपने ज्ञापन में इन्होंने कहा कि राधानगर क्षेत्र समेत बहादुरपुर मौजा में विभिन्न निजी जमीनों और सड़कों पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इन्हें जनहित में पुनरुद्धार कर आम जनता के उपयोग लायक बनाने की मांग की गई। उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया कि 1 दिसंबर 2022 को बीडीओ के कक्ष में त्रिपक्षीय बैठक में लिए गए निर्णय को अभी तक लागू नहीं किया गया है। दोनों संगठनों की तरफ से उस निर्णय को शीघ्र क्रियान्वित करने की मांग की गई। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि बहादुरपुर एवं चकदला मौजा में पड़शिया कोल कंपनी की सारी जमीन (232.32 एकड़) को सरकार अपने कब्जे में ले और गरीबों को पट्टे के माध्यम से बांट दे। उन्होंने आरोप लगाया कि उन सभी जमीनों पर विभिन्न फैक्ट्रियों के मालिकों ने बिना सरकार की अनुमति के जबरन कब्जा कर लिया है। संगठन की तरफ से ऐसे कारखाना मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
इस बारे में हाराधन गोप नामक एक व्यक्ति ने बताया के बहादुरपुर शमशान में यहां के लोग अपने परिवार के दिवंगत व्यक्तियों का सत्कार किया करते थे लेकिन अभी देखा जा रहा है कि शमशान जाने के रास्ते पर अगली बार बना दिया गया है जिससे यहां के लोगों को शमशान जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।