राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति के सालानपुर ब्लॉक शाखाओं के सदस्यों ने फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाणपत्रों को रद्द करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रखंड बीडीओ कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा संगठन के सदस्यों ने दावा किया कि फर्जी अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्रों का उपयोग करके कई लोग सरकारी नोकरी कर रहे है। ऐसे लोगो की फर्जी आदिवासी प्रमाणपत्र रद्द कर, तत्काल नौकरी से बर्खास्त किया जाये। पहले भी कई बार बिषय को लेकर शिकायत के बाद भी प्रशासन की प्रतिक्रिया संतोष जनक नही मिली है। अपनी मांगों को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगो ने उपजिला शासक को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार कई सूत्री मांग को लेकर सालानपुर ब्लॉक अधिकारी को प्रतिनियुक्त दिया गया। पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति के सालानपुर ब्लॉक के अध्यक्ष सुशील हेराम ने संगठन की ओर से कहा कि सालानपुर ब्लॉक में हजार से अधिक लोगों के पास फर्जी आदिवासी प्रमाण पत्र हैं। जो वास्तव में आदिवासी समुदाय से नहीं हैं, लेकिन इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के बाद उस प्रमाण पत्र का उपयोग करके विभिन्न स्थानों पर सरकारी नोकरी कर रहे है। हमारी मांग है कि सरकार वैसे प्रमाण पत्र को तुरंत रद्द कर, उन्हें नौकरी से निकाल दे। फर्जी प्रमाणपत्र के उपयोग करने वाले कई लोगो के नाम उनके पास आ चुके हैं, ब्लॉक अधिकारी को आवेदन दे वे अपील कर रहे है जाँच कर जल्द सभी के फर्जी प्रमाणपत्र को रद्द किया जाये।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति के प्रदेश युवा सचिव हिरण्मय हासदा, पश्चिम बंगाल कल्याण समिति के सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मणिंद्र हेमाराम, पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति के इकाई कोषाध्यक्ष हराधन सारेन समेत समिति एवं प्रखंड के आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे।