पंचायत भवन में कारखाने के सीएसआर फंड से डीजी जनरेटर लगाया गया

पंचायत भवन में कारखाने के सीएसआर फंड से डीजी जनरेटर लगाया गया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के हिजोलगोड़ा पंचायत के लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम मेटालिक्स कारखाना प्रबंधन को पंचायत भवन में डीजी जेनरेटर लगाने के लिए आवेदन दिया था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria DG generator

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के हिजोलगोड़ा पंचायत के लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम मेटालिक्स कारखाना प्रबंधन को पंचायत भवन में डीजी जेनरेटर लगाने के लिए आवेदन दिया था। बुधवार को पंचायत भवन में डीजी जेनरेटर लगा दिया गया। 

इस अवसर पर कारखाना प्रबंधन के कई वरीय पदाधिकारी एवं हिजोलगोड़ा पंचायत प्रधान सह पंचायत सदस्य उपस्थित थे। इस संदर्भ में हिजोलगोड़ा ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया कि श्याम मेटालिक्स से यहां जेनरेटर लगाने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि आजकल पंचायत स्तर पर भी सारा काम ऑनलाइन हो जाता है। लेकिन यहां लाइन डाउन रहने पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। दो-तीन घंटे तक काम बंद रहता था यह हर फैक्ट्री प्रबंधन की नैतिक जिम्मेदारी है और श्याम मेटालिक्स प्रबंधन इस नैतिक जिम्मेदारी को भलीभांति समझता है और इसीलिए उन्होंने यहां पर इस तरह का जनरेटर सेट लगाने के लिए प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की और वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह कार्य किया। साथ ही उन्होंने यहां के अधिकारियों से कहा कि वे आगामी वित्तीय वर्ष के लिए जो भी कार्य करवाना चाहते हैं उसके लिए फैक्ट्री प्रबंधन को आवेदन पत्र प्रस्तुत करें ताकि फैक्ट्री प्रबंधन उस कार्य को आगामी वित्तीय वर्ष में पूरा कर सके।