मैथन से 20 हजार एवं पंचेत से 1 लाख 20 हजार क्युषिक जल की निकासी

बुधवार मैथन डैम से 20 हजार क्युषिक पानी छोड़ा गया वही अब भी खतरे के निशान से नीचे रहने के करण पंचेत से भारी मात्रा में 1 लाख 20 हजार क्युषिक जल छोड़ा जा रहा है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
14 maithon

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बारिश रुकने के बाद दामोदर एवं बराकर नदी में जल जमाव में कमी आने लगा है जिसको देख मैथन डैम से जल निकाषी में भारी कमी की गई है। बुधवार मैथन डैम से 20 हजार क्युषिक पानी छोड़ा गया वही अब भी खतरे के निशान से नीचे रहने के करण पंचेत से भारी मात्रा में 1 लाख 20 हजार क्युषिक जल छोड़ा जा रहा है। वही दोनों डैम से लगातार पन बिधुत तैयार किया जा रहा है।