निकासी व्यवस्था बदहाल, पूरी तरह से जाम हो चुकी है नालियां

ऐसे में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है और बीमारी फैलने की आशंका है। एक तरफ जहां ईसीएल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का पालन करते हुए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
8 KJAMURIUA

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: एक तरफ जब चारों तरफ डेंगू अपने पांव पसार रही है। वहीं ईसीएल के केंदा एरिया अन्तर्गत न्यू केंदा कोलियरी के ईस्ट केंदा श्रमिक वासन में साफ सफाई के अभाव में नालियां जाम हो गई है। इस बात की पूरी आशंका है कि जब बारिश होगी तो निकासी व्यवस्था कि इस बदहाल अवस्था की वजह से नाली का गंदा पानी आवासों में घुस जाएगा। लंबे समय से नालियों के साफ सफाई नहीं की गई है जिस वजह से नालियां पूरी तरह से जाम हो चुकी है। ऐसे में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है और बीमारी फैलने की आशंका है। एक तरफ जहां ईसीएल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का पालन करते हुए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं न्यू केंदा कोलियरी इलाके में ईस्ट केंदा श्रमिक वासन में रहने वाले कर्मी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।