टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या आठ में दिन प्रतिदिन हो रहे पानी की समस्या को दूर करने हेतू आज सुपर शक्ति फाउंडेशन के द्वारा सीएसआर के तहत बीजपुर के विभिन्न इलाकों में बीस समरसेल पानी नल का उद्घाटन आज फिता काट कर किया। इसके अलावा रानीसअर कोड़ा पाड़ा में काली मंदिर का जीवनउधार कर एक सेड बीजपुर दुर्गा मंदिर नवो पाड़ा उत्तर बाउरी पाड़ा में इन सभी इलाकों के स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए नये सेड का उद्घाटन भी किया गया। इस मौके इस करखाना के भायस प्रेसिडेंट दिलीप अग्रवाल ने कुछ बातें कही। उन्होंने कहा कि यहां पर लोगों को पीने के पानी की काफी समस्या थी, इसे देखते हुए यहां पर 20 ट्यूब वेल लगाए गए हैं और दुर्गा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के सहूलियत के लिए एक शेड बनाया गया है। वही बिजपुर श्मशान घाट पर भी एक शेड बनाया गया है। इसके अलावा आदिवासी समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भी वहां पर मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं और आगे भी किए जाएंगे। उनका कहना है कि सरकार की तरफ से निश्चित रूप से प्रयास किया जा रहे हैं, लेकिन सब कुछ सरकार पर छोड़ देने से नहीं होता है। कंपनियों और व्यक्तिगत प्रयास भी जरूरी है। कारखाने के वाइस प्रेसिडेंट दिलीप कुमार अग्रवाल, सीनियर मैनेजर नयन कुमार खां, कारखाने के सीएसआर टीम के सदस्य पंकज कुमार सिंह, सुपर शक्ति फाउंडेशन के कोलकाता हेड आफिस से आए अभिषेक मिश्रा रंजन कुमार साव आदि उपस्थित थे।