आसनसोल में बैटल डांस शिविर, सुनहरा अवसर

डांस के हर कदम को जांच कर उसे सिखाया जाएगा। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रतिभाशाली डांसर्स को बड़े प्लेटफॉर्म्स पर परफॉर्म करने का मौका मिलेगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Battle Dance Camp in Asansol

Battle Dance Camp in Asansol

चन्दन राम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल में दो दिवसीय बैटल डांस शिविर प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं में भरपूर जबरदस्त जुनून दिखा। इस आयोजन का उद्देश्य नए प्रतिभाशाली डांसर्स को निखारना और उनकी कला को नई दिशा देना है और यह डांस के क्षेत्र में बेहतरीन मंच है। डांस के प्रति सभी के अंदर गजब की रुचि दिख रही है। कार्यक्रम में हिप-हॉप, फ्रीस्टाइल, ब्रेक डांस और कंटेम्पररी जैसे स्टाइल पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसमें बेहतरीन प्रशिक्षकों की मदद भी मिल रही है। डांस के हर कदम को जांच कर उसे सिखाया जाएगा। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रतिभाशाली डांसर्स को बड़े प्लेटफॉर्म्स पर परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। आसनसोल क्षेत्र व आस पास के लोगों के लिए डांस के एक सुनहरा अवसर है।