राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बाराबनी विधानसभा अंतर्गत आज यानि गुरुवार को सालानपुर प्रखंड (Salanpur Block) के 11 ग्राम पंचायत में पाँच ग्रामपंचायत बोर्ड (Gram Panchayat Board) का गठन किया गया। सालानपुर प्रखंड के अचरा, जीतपुर उत्तरमपुर, कल्या और रूपनारायणपुर समेत फुलबेरिया बोलकुंडा में बोर्ड का गठन किया गया। बाकी शेष छह ग्राम पंचायत में शुक्रवार को बोर्ड गठन किया जायेगा। बोर्ड गठन से पूर्व सभी विजयी नवनिर्वाचित सदस्यों समेत प्रधान एंव उपप्रधान के रूप में चुने गए। सदस्यों ने पंचायत कार्यालय (Panchayat Office) परिषर में शपथ ली। बता दें सालानपुर प्रखंड में आचरा ग्रामपंचायत प्रधान शिवानी पाल, उपप्रधान जयदेव महतो, जीतपुर उत्तरमपुर ग्राम पंचायत प्रधान तापस मंडल, उपप्रधान सुजीत मोदक, रूपनारायणपुर ग्रामपंचायत प्रधान अपर्णा दास, उपप्रधान संतोष चौधरी, कल्या ग्रामपंचायत प्रधान श्रीकांत पातर, उपप्रधान धनंजय माजी, फुलबेड़िया बोलकुंडा ग्रामपंचायत प्रधान तनुश्री मुखर्जी और उपप्रधान हिमाद्री शेखर मिश्रा को चुना गया है।
नवनिर्वाचित प्रधानो एंव उपप्रधानो ने एक स्वर में क्षेत्र में निलंबित सभी कार्य को पूरा करने एंव क्षेत्र में पेयजल, ड्रेन, सड़क, स्ट्रीट और लाइटों समेत अन्य क्षेत्र में विकास की बात कही। सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह (Vice President Bhola Singh) ने कहा कि लोगों के प्यार से प्रखंड के 11 पंचायतों में तृणमूल कांग्रेस ने एक तरफा जीत हाशिल की है। हमारे विधायक बिधान उपाध्याय, युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देशानुसार कई पंचायत में नए चेहरों को प्रधान एंव उपप्रधान बनाया गया है, तो कुछ पुराने चेहरे को पुनः क्षेत्र के विकास के लिए चुना गया है।