भारी बारिश के बाद मैथन से इस साल की सबसे अधिक जल की निकासी (VIDEO)

राज्य एवं पड़ोसी राज्य झारखंड में बीते शुक्रवार से हो रही भारी बारिश के बाद दामोदर एवं बराकर नदी में भारी मात्रा में जलस्तर में इजाफा हो रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Maithon

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राज्य एवं पड़ोसी राज्य झारखंड में बीते शुक्रवार से हो रही भारी बारिश के बाद दामोदर एवं बराकर नदी में भारी मात्रा में जलस्तर में इजाफा हो रहा है। बढ़ते जल स्तर को देख डीवीसी के मैथन डैम से इस साल का सबसे अधिक मात्रा में जल की निकासी की जा रही है जिससे राज्य के निजले क्षेत्रों में बाढ़ की चपेट में आने की आशंका है। मंगलवार मैथन डैम से 1 लाख क्युषिक जल छोड़ा जा रहा है। वही पंचेत से 49 हजार क्युषिक पानी राज्य के निचले क्षेत्र में छोड़ा गया। वही दोनों डैम से लगातार पन बिधुत तैयार किया जा रहा है। भारी मात्रा में निचले क्षेत्र में जल छोड़े जाने से निजले क्षेत्रो में रहने वाले लोगो के लिये समस्या खड़ी कर दी है।