Asansol में चल रहा अवैध कोयले का करोबार

उनका कहना है कि वार्ड नंबर 87 के डामरा इलाके में श्मशान घाट जाने वाली सड़क के दोनों तरफ अवैध कोयला खनन (illegal coal mining) चल रहा है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
asansol news

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) के वार्ड नंबर 87 के आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र (Asansol South Police Station) के डामरा और काली पहाड़ी क्षेत्र (Damra and Kali Pahari) के आदिवासी समुदाय के लोगों ने आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी से मुलाकात की और उनको ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि वार्ड नंबर 87 के डामरा इलाके में श्मशान घाट जाने वाली सड़क के दोनों तरफ अवैध कोयला खनन (illegal coal mining) चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पप्पू, राजेश और कुछ असामाजिक लोग इस कोयला खदान को चला रहे हैं। 

इस दौरान उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि इन खदानों (Coal Smuggling) को बंद किया जाए। अवैध खदानों की वजह से रास्ते की हालत काफी खराब हो चुकी है लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।