Asansol News : इस तरह की प्रतियोगितायें होना गर्व की बात

7  सितंबर को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल्ल ने बताया कि आसनसोल (Asansol) में फिर एक बार जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। इसमें देश भर से करीब साढ़े 3 हजार शूटर हिस्सा लेंगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
ARClub 080923

All India GV Mavalankar Shooting Championship

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : आगामी 9  से 16 सितंबर तक होने वाले 32 वें आल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग (Shooting ) चैंपियनशिप को लेकर आसनसोल राइफल क्लब में 7  सितंबर को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल्ल ने बताया कि आसनसोल (Asansol) में फिर एक बार आल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता (All India GV Mavalankar Shooting Championship ) आयोजित होने जा रही है। इसमें देश भर से करीब साढ़े 3 हजार शूटर हिस्सा लेंगे। आसनसोल में राज्य का सर्वश्रेष्ठ शूटिंग रेंज है। यहां इस तरह की प्रतियोगितायें होना भी गर्व की बात है। संभवत : देश में इतनी बार कहीं भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को उद्घाटन समारोह होगा। इसके बाद 14 को पहला पुरस्कार, 16 सितंबर को दूसरा पुरस्कार वितरण और समापन समारोह होगा।