राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: भारत सरकार के नवरत्न कंपनियों में से एक कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने बीते रविवार कोलकाता के न्यू टाउन स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान सीआईएल के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के कई अधिकारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चालू वित्तीय वर्ष में अच्छे प्रदर्शन के लिये उपस्थित कोल इंडिया के चैयरमैन पीएम प्रसाद ने ईसीएल के सालानपुर एरिया सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रसाद को वीरता, बंकोला जीएम (एम) संजय साहू को विशेष योगदान, सोनपुर बाजारी जीएम (एम) आंनद मोहन को श्रेष्ठ महाप्रबंधक एवं जीएम (सीएमसी) मोलाय दास को श्रेष्ठ एचओडी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से सितंबर तक पूरे कोल इंडिया में ईसीएल के सालानपुर एरिया में सबसे अधिक अवैध कोयला के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जिसके तहत इस वर्ष अप्रैल से सितंबर तक कोयला तस्करी के खिलाफ कारवाई करते हुए करीब 278 छापेमारी में 4554.050 टन कोयला जब्त किया गया है। जिसके लिये सालानपुर एरिया ईसीएल सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रसाद को वीरता पुरुस्कार से सम्मानित किया है।