रूपनारायणपुर डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने प्रदर्शन कर अभिभावक ने स्कूल प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

स्कूल में शिक्षकों की कमी समेत खराब बुनियादी ढांचे का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने रूपनारायणपुर डीएवी पब्लिक स्कूल के गेट के सामने प्रदर्शन किया और स्कूल प्रिंसिपल को लिखित ज्ञापन सौंपा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
12asansol

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: स्कूल में शिक्षकों की कमी समेत खराब बुनियादी ढांचे का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने रूपनारायणपुर डीएवी पब्लिक स्कूल के गेट के सामने प्रदर्शन किया और स्कूल प्रिंसिपल को लिखित ज्ञापन सौंपा। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी है, एक शिक्षक चार कक्षाओं को पढ़ा रहे हैं, भारी संख्या में छात्र है फिर भी साफ-सफाई को लेकर स्कूल प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है और शौचालय गंदा रहता है। बच्चों को सही पेयजल नही मिल पा रहा है। सभी विषयों को लेकर स्कूल प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने ने अस्वाशन दिया है कि जल्द मामले में ध्यान दिया जायेगा।

हालांकि स्कूल के प्रिंसिपल संजय मजूमदार स्कूल ने खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अभिभावकों कि शिकायत पर कुछ भी कहने से बचते हुये मीडिया प्रतिनिधियों को टाल दिया कि और आंतरिक मामले की बात कही।