राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: दीपावली एंव छठ पूजा (Diwali and Chhath Puja) के मद्देनजर ट्रेन में बढ़ते यात्रियों की संख्या को ध्यान में रख कर आज यानि मंगलवार को सीतारामपुर आरपीएफ (RPF) द्वारा सीतारामपुर रेलवे स्टेशन (Sitarampur railway station) एंव ट्रेन में यात्री जागरूकता अभियान (awareness campaign) चलाया गया। जहाँ यात्रियों को जागरूक करते हुए यात्रियों से अपील किया गया कि बेवज़ह ट्रैन (train) में आपातकालीन चैन खींच कर गाड़ी ना रोके, यह कानूनी अपराध हैँ, पकड़े जाने पर कानूनी करवाई एंव जुर्माना किया जायेगा।
वही महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) ट्रेसपासिंग और नशा खुरानी के विषय समेत अनजान व्यक्ति से खाने पीने का सम्मान नहीं लेने की अपील की गई एंव विभिन्न विषयों को लेकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही यात्रियों से अपील किया गया कि जहाँ-तहा रेल लाइन क्रॉस ना करे, बंद रेलवे गेट को पार ना करे, महिला बोगी में पुरुष यात्रा ना करे एंव ट्रैन में ज्वलानशील सामान लेकर यात्रा ना करें, ट्रैन या रेलवे परिसर में कोइ संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तत्काल आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 139 पर जानकारी दे।