मोबाइल फोन के साथ पुलिस ने लौटाई उदास चेहरों की मुस्कान

इस कार्यक्रम में पुलिस ओसी राहुल मंडल और डीसी अभिषेक गुप्ता समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। साइबर ठगी के शिकार हुए 15 लोगों को 35 मोबाइल फोन के साथ 5 लाख 30 हजार 332 रुपये के चेक वापस कर दिये गये। 

author-image
Sneha Singh
New Update
mobile phones

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने खोया हुआ मोबाइल और साइबर ठगी का पैसा बरामद कर लौटा दिया। शुक्रवार को पुलिस की और  से 'फिरे पावा योजना' के तहत बरामद किये गए पैसे और मोबाइल लौटाने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस ओसी राहुल मंडल और डीसी अभिषेक गुप्ता समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। साइबर ठगी के शिकार हुए 15 लोगों को 35 मोबाइल फोन के साथ 5 लाख 30 हजार 332 रुपये के चेक वापस कर दिये गये। 

हाल ही में ये मोबाइल पांडवेश्वर पुलिस स्टेशन के अलग-अलग इलाकों से खो गए थे। साथ ही कई लोगों ने साइबर धोखाधड़ी के कारण अपना पैसा खो दिया था। कई लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। जांच के बाद पुलिस ने 35 मोबाइल फोन और साइबर फ्रॉड से 5 लाख 30 हजार 332 रुपये बरामद किए और उन्हें मूल मालिकों को सौंप दिया।