टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: शनिवार को आदिवासी सेंगल अभियान बैनर के तहत थाने के बाहर किया गया विरोध प्रदर्शन। इस दिन आदिवासी संगठन के द्वारा जामुड़िया थाना से एक धिक्कार जुलूस निकाला गया जो बोरिंग डांग होते हुए बस स्टैंड से वापस थाना तक मार्च किया गया। प्रदर्शन कार्यों की मांग है कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उचित दंड दिया जाए। इस बारे में संगठन के जिला अध्यक्ष बाबूलाल टुडू ने बताया कि जिस तरह से कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की हत्या हुई और एक आदिवासी युवती को मार डाला गया इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी महिलाओं पर इस तरह के अत्याचार हो रहे हैं, जो की बेहद दुर्भाग्य जनक है। उन्होंने साफ कहा कि प्रशासन के उच्च पदों और मंत्रालय के प्रभार संभालने वाले मंत्री अगर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते तो उन्हें गद्दी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। वह इस बारे में संगठन के जमुरिया ब्लॉक अध्यक्ष लाखों बेश्राम ने कहा कि जिस तरह से कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की हत्या की गई और उसके बाद एक आदिवासी युवती को भी मौत के घाट उतारा गया उसके खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की लड़कियों पर जो अत्याचार हुआ है, वह पहली बार नहीं है। अक्सर इस तरह की घटनाएं हो रही है उनके प्रशासन से मांग है कि आदिवासी समाज के साथ-साथ किसी पर भी इस तरह की अत्याचार ना हो और जो भी इस तरह के कांड करते हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले।