बीडीओ कार्यालय के सामने सड़क जाम

दुर्गापुर लाउदोहा के ग्रामीणों ने दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के लाउदोहा सामूहिक विकास पदाधिकारी कार्यालय (बीडीओ) के सामने पेयजल की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। उनकी शिकायत है कि हर घर में नल का पानी होने के बावजूद नलों से

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Road jam in front of BDO office

Road jam in front of BDO office

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर लाउदोहा के ग्रामीणों ने दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के लाउदोहा सामूहिक विकास पदाधिकारी कार्यालय (बीडीओ) के सामने पेयजल की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। उनकी शिकायत है कि हर घर में नल का पानी होने के बावजूद नलों से पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है और पीएचई विभाग द्वारा पुराने नलों को बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों को पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। बार बार इसकी सूचना देने पर भी इस प्रक्रिया में कोई सुनवाई नहीं देखी गई तभी यहां जमा किया गया ऐसा प्रदर्शनकारियों ने बताया। फरीदपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक घंटे तक सड़क जाम कर पुराने नलों में पानी छोड़ कर सड़क जाम हटाया। इस संबंध में पीएचई कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्या का समाधान द्रुत ना होने से बड़े आंदोलन का आवाहन किया जाएगा।