Independence Day 2023 : पुलिस ने जीता लोगो का दिल, स्वतंत्रता दिवस पर वृद्धाश्रम में विशेष कार्यक्रम

रूपनारायणपुर हिन्दुस्थान केबल्स पुर्नवाशन समिति संचालित वृद्धाश्रम में जाकर आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Bidhashararm 1608

Independence Day 2023

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : देश के 77वां स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) के अवसर मंगलवार सालानपुर थाना (Salanpur police station) एंव रूपनारायणपुर पुलिस (Rupnarayanpur police fadi) ने हिंदुस्तान केबल्स (Hindustan Cables) स्तिथ वृद्धाश्रम (Old age home) के रहने वाले बुजुर्गों के लिये यादगार बना दिया। सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी एंव रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक ने संयुक्त रूप रूपनारायणपुर हिन्दुस्थान केबल्स पुर्नवाशन समिति संचालित वृद्धाश्रम में जाकर आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान बुजुर्गों को नए वस्त्रों दिये गये। साथ ही पुलिस बृद्धाश्रम वासियों के लिऐ पूरे दिन भर की भोजन की व्यवस्था की। इसके अलावा सालानपुर थाना प्रभारी एंव रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी ने संयुक्त रूप से प्रखंड के पीठाकेयारी स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को फल, बिस्कुट, होर्लिक्स दिये एंव मौजूद चिकित्सक और नर्स को मिठाई दी। इस दौरान (Independence Day 2023) सालानपुर थाना एंव रूपनारायणपुर के अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।