राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, आसनसोल: भाजपा के पश्चिम बंगाल (West Bengal) राज्य अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार (Sukanto Majumdar) ने शुक्रवार धधका स्थित आसनसोल पार्टी जिला कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अवैध कोयला तस्करी के लिये बने कोयला सिंडिकेट के कई राज खोले। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुकांतो मजूमदार ने कहा कि आसनसोल (Asansol) क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार फिर से शुरू हो गया है। उन्होंने ने कहाँ की तृणमूल कांग्रेस राज में कोयला एंव बालू चरम पर है। ईडी एंव सीबीआई के बुलाए जाने पर नही जाने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद एंव विधायक को अवैध कोयला तस्करी (illegal coal) के पैसों का मोह नही गया है। अब लाला के बाद कांता को अवैध कोयला तस्करी का सिंडिकेट जिमा सौंपा गया है। शिल्पांचल समेत पूरे जिले में कोयला का सिंडिकेट गिरहों फिर से सक्रीय हो गया है। जिसके खिलाफ प्रशासन ने अगर कारवाई नही की तो प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर एंव कोयला भट्टा में जाकर इस अवैध कोयले के तस्करी को रोकेंगे। उन्होंने ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की मदद से अवैध कोयला तस्करी चल रहा। साथ ही उन्होंने ने कहा कि खुलेआम वैध डियो कोयला कारोबारियों से जबरन सिंडिकेट द्वारा प्रतिटन वसूली की जा रही है। उन्होंने ने कहा कि अब सिंडिकेट कांता बाबू के नाम से चल रहा है। उन्होंने ने कुछ नाम भी बताए जो इस कोयले के अवैध व्यापार (illegal coal trade) से जुड़े हुये है। नामों में कथित तोड़ पर पप्पू सिंह, बहादुर सिंह, एंव छोटू का नाम लिया। उन्होंने रानीगंज कोयला खदान घटना के बिषय में बोलते हुये कहा कि प्रशासन गुमराह कर रही है। घटना में मृतक के आकड़ो एंव शव को छुपाया जा रहे है।