राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में आज दिनांक 16 सितम्बर 2024 को "स्वच्छता ही सेवा"2024 अभियान का शुभारंभ ‘स्वच्छता शपथ’ के साथ किया गया। चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा द्वारा प्रशासनिक भवन प्रांगण में उपस्थित सभी प्रधान व वरीय पदाधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधान विभागध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने उपस्थित सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों से स्वच्छता के प्रति सजगता और ईमानदारी पूर्वक साफ - सफ़ाई को लेकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करने हेतु अपील की। इसके अलावा वर्कऑफिस, शॉप नंबर 16 और 19, स्टील फाउंडरी, इलेक्ट्रिक लोको बॉगी शॉप.टी टी सी सेंटर, मैनुफैक्चरिंग ग्रुप शॉप, ईआरएस -59 ट्रैक्शन मोटर्स, विद्यालयों के प्रांगण एवं कार्यालय भवनों सहित अन्य स्थलों पर विभागीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी गण और कर्मचारी गण उपस्थित थे।
इस वर्ष का थीम “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” पर आधारित यह अभियान आगामी ०१ अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा। आगामी 02 अक्टूबर 2024 को सामूहिक श्रमदान के साथ चिरेका के विभिन्न स्थल पर ‘स्वच्छ भारत दिवस’ का आयोजन किया जायेगा।
इस ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत विभिन्न दफ्तरों, कारखाना और रेलनगरी स्थित विभिन्न स्थलों पर विविध स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन दैनिक रूप से अलग अलग दिवस पर किया जायेगा।