सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रहा है प्रशासन

आसनसोल के बर्नपुर डेली मार्केट, कुल्टी, बराकर, रानीगंज, जामुड़िया और आसनसोल के खुदरा और थोक बाजार, कोट बाजार में छापेमारी की गई।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
6 vegitables

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आसनसोल दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र की सब्जी मंडी लगातार सक्रिय है। आसनसोल मुख्यालय डिवीजन के शासक विश्वजीत भट्टाचार्य ने आसनसोल के विभिन्न बाजारों में ऑपरेशन का नेतृत्व किया। आसनसोल के बर्नपुर डेली मार्केट, कुल्टी, बराकर, रानीगंज, जामुड़िया और आसनसोल के खुदरा और थोक बाजार, कोट बाजार में छापेमारी की गई।

एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने न केवल हरी सब्जी की कीमतो की जानकारी ली बल्कि एक-एक दुकान घुम-घुमकर खुदरा विक्रेता और थोक विक्रेता से बातचीत कर कीमतो की जानकारी ली। इसके अलावा खुदरा एवं थोक व्यापारी दोनो से ही निर्धारित कीमतो के पीछे वजहो को भी जाना।