कंटेनर के चालक की रस्ते में हुई मौत

बीते गुरुवार रात नौ बजे चालक यशपाल सिंह(50) को वह खाना देने गया तो चालक ने कहा तबियत ठिक नहीं लग रही है, इसलिए खाने से इंकार कर दिया और सौ गए।

author-image
Sneha Singh
New Update
container

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कोलकाता (Kolkata) से करनाल (Karnal) जा रहे कंटेनर (container) के चालक की तबियत खराब होने के बाद हुई मौत (Death)। मृतक चालक का नाम यशपाल सिंह (Yashpal Singh) (50) बताया जा रहा है। घटना शुक्रवार सुबह की है, वही घटना के विषय में कंटेनर के सहायक चालक उत्तर प्रदेश निवासी मोहित कुमार ने बताया कि चालक की तबियत पहले से ही खराब थी। बीते गुरुवार रात नौ बजे चालक यशपाल सिंह(50) को वह खाना देने गया तो चालक ने कहा तबियत ठिक नहीं लग रही है, इसलिए खाने से इंकार कर दिया और सौ गए। जिसके बाद मोहित ने पूरी रात गाड़ी चलाते हुये कलकत्ता से आसनसोल तक लाया। सुबह एक पेट्रोल पंप (petrol pump) पर कन्टेनर रोक चाय के लिए चालक को उठाना चाहा पर यशपाल नहीं उठे जिसके बाद मोहित ने स्थानीय पुलिस फाड़ी चौरंगी के पास वाहन को ले जाकर पुलिस की सहायता ली। पुलिस ने बीमार चालक यशपाल को एम्बुलेंस से आसनसोल जिला अस्पताल (Asansol District Hospital) भेजा जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही घटना के बाद पुलिस ने मृतक चालक के परिजनों को घटना को लेकर सूचित कर दिया है।