दान पेटी पैसे चोरी, इलाके में मची हड़कंप

जामुड़िया के प्राचीन मोहिषा बुढ़ि बामदेव मंदिर में रखे दान पेटी में पैसे कि चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसनसोल नगर निगम के सात नंबर वार्ड में स्थित मोहिषा बुढ़ि में इलाके का बहुत ही प्राचीन मंदिर स्थित है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
jamuria tempel

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया के प्राचीन मोहिषा बुढ़ि बामदेव मंदिर में रखे दान पेटी में पैसे कि चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसनसोल नगर निगम के सात नंबर वार्ड में स्थित मोहिषा बुढ़ि में इलाके का बहुत ही प्राचीन मंदिर स्थित है। शनिवार की सुबह जब स्थानीय इलाके के लोग मंदिर में पूजा करने गए तो देखा कि मंदिर में रखें दान पेटी का ताला टूटा हुआ था। जैसे ही यह खबर इलाके में फैली बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मंदिर परिसर में पहुंच गए। वही इस घटना की सूचना जामुड़िया थाना को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची एवं घटना की जांच में जुड़ गई। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने पुलिस के सामने चोरी की घटना को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों के मन में काफी गुस्सा है। इस बारे में जब हमने फोन पर मंदिर कमेटी के सदस्य बद्रीनाथ नाग से बात की तो उन्होंने बताया कि आज दोपहर में उन्हें फोन पर इस बात की जानकारी मिली की मंदिर में चोरी हो गयी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने सिर्फ दान पेटी में रखें पैसे को चुराया मंदिर में मूर्ति के आभूषणों को छुआ भी नहीं उन्होंने बताया कि तकरीबन ढाई सालों से दान पेटी को खोला नहीं गया था इसलिए वह यह नहीं बता पाए कि कितने पैसे की चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है उनकी मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़े और मंदिर कमेटी के पैसे को पुनरुद्धार करे।