एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आम दिनों की तरह ही आज का दिन भी काफी गर्म रहा। आज भी तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया। लेकिन बदलते मौसम के वजह से अचानक इस गर्मी ने अपना रुट बदल लिया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/00346905-9e0.jpg)
गर्मी के बाद अब मौसम में काफी राहत आ गयी है और लगभग तीन बजे के आस-पास बारिश की सम्भावना भी देखने को मिल रही है।
/anm-hindi/media/post_attachments/753cac5d-e86.jpg)