राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर थाना के पहड़गोडा कैम्प के सामडीह बाजार के समीप हिन्दू से दूसरे धर्म में परिवर्तन कराने के मामले को लेकर भारी हंगामा हुआ। घटना आसनसोल के सलानपुर थाना के सामडीह इलाके में घटी। सूत्रों के अनुसार सामडीह क्षेत्र में तीन से चार लोग आए और एक असहाय परिवार को तरह-तरह के प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया। वही मौके पर पहुँचे भाजपा नेता अरिजीत रॉय ने भी मामले को लेकर प्रतिवाद किया। अरिजीत रॉय ने कहा कि क्षेत्रों में गरीब या अशहाय हिंदू परिवारों को विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर अन्य धर्मों में परिवर्तित करने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने यह खबर सुनी तो उन्होंने उस गरीब हिंदू परिवार के साथ खड़े होने की कोशिश की है। वही घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुँची पुलिस ने धर्म परिवर्तन की साजिश रच रहे लोगों को सलानपुर थाने ले गई। और मामले की जाँच कर रही है।