राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: दामोदर घाटी निगम के मैथन परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। बीते 28 अक्तूबर से 4 नवम्बर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसकी शुरुआत मैथन परियोजना के कार्यपालक निदेशक सिविल व परियोजना प्रधान अंजनी कुमार दुबे ने सभी कार्मिकों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर की इसके अलावा स्कूली बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता कार्मिकों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता, ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया जिसका थीम था 'सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि' इसी क्रम में निवारक सतर्कता पर एक सेमिनार आयोजित की गई जिसकी मुख्य वक्ता संयुक्त सचिव (वित्त मंत्रालय भारत सरकार) आईआरएस डॉक्टर गरिमा भगत थीं। साथ ही साथ वेंडर मीट, उपभोक्ता बैठक का भी आयोजन किया गया ताकि सभी को जागरूक बनाया जा सके। समापन अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक सुनील प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में साइबर सिक्योरिटी पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसके आमंत्रित संकाय बी.सी.राय इंजीनियरिंग कॉलेज आसनसोल के प्रिंसिपल संजय पवार थे, जिन्होंने विषय वस्तु पर गहराई से प्रकाश डालते हुए साइबर अपराध से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उससे बचने का उपाय भी बताया। अंत में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य महाप्रबंधक सिविल सुनील प्रसाद सिंह ने पुरस्कृत करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एस. के. साहू, सुरेंद्र प्रसाद शैलेश गुप्ता सहित अन्य अनुभाग प्रधान उपस्थित रहे।