पाइप लाइन बिछाने पर ग्रामीणों का आंदोलन व विरोध प्रदर्शन

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों ने गांव वालों को समझाने बुझाने में लगे। लेकिन पाइप लाइन बिछाने को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन पर अड़े रहे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
pp line 1812

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : ग्रामीणों के आंदोलन एवं विरोध के कारण नहीं पहुंच रहा है पुनर्वास योजना तक पानी। बुधवार कि सुबह से जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के हिजोलगोड़ा पंचायत इलाके के पाथरचुर गांव में पाइप लाइन बिछाने को गांव वाले विरोध प्रदर्शन करने लगे। देखते देखते स्थिति गंभीर हो गई। मौके पर जामुड़िया ब्लॉक के वीडियो अरुणालोक घोष, पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों ने गांव वालों को समझाने बुझाने में लगे। लेकिन पाइप लाइन बिछाने को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन पर अड़े रहे। ग्रामीणों के अनैतिक आंदोलन को देखते हुए पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया एवं ग्रामीणों को निर्माण स्थल से खदेड़ा दिया गया। तब जाकर कहीं बुधवार दोपहर से पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ। 

इस कार्य से जुड़े जूनियर इंजीनियर सौमेन कुंडू ने बताया के गांव के लोगों को कोई गलतफहमी हुई है, जल जीवन मिशन के तहत दो जगह पर पानी के प्रोजेक्ट किया जा रहे हैं, एक इस गांव में और दूसरा दरबारडांगा से विजयनगर हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए। वहां हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए 300 मिलीमीटर का पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। लेकिन गांव के लोगों को लग रहा है कि वह किसी निजी कारखाने के लिए ले जाया जा रहा है। इसलिए उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि गांव वालों के विरोध प्रदर्शन की वजह से यहां पर काम करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। 

वहीं जब हमने गांव के कुछ लोगों से बात किया था गांव की एक महिला संध्या बावरी ने बताया कि तीन पाइप लाइन ले जाया जा रहा था लेकिन दो पाइप लाइन ले जाने की बात हुई थी जबकि तीन पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीसरा पाइप लाइन किसके लिए है इसका कोई जवाब इस कार्य को करने वाले लोग नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों को लगता है कि यह एक नीजी कारखाने के लिए ले जाया जा रहा है। ऐसा किया गया तो वह इस कार्य को नहीं होने देंगे। अगर तीसरा पाइप लाइन ले जाया जाता है तो गांव वालों को नौकरी और पानी दोनों चाहिए वरना वह अपने गांव से तीन पाइप लाइन ले जाने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के बाद रास्ते की ठीक से मरम्मत नहीं की जाती जिस वजह से हादसे होते हैं।