आसनसोल लोकसभा सीट के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और माकपा ज़ोर शोर से प्रचार में जुट गयी है। वही बात भाजपा की करे तो भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना करने के बाद भाजपा अभीतक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पायी है।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल लोकसभा सीट के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और माकपा ज़ोर शोर से प्रचार में जुट गयी है।
वही बात भाजपा की करे तो भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना करने के बाद भाजपा अभीतक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पायी है। हलाकि की भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ता और नेता चाहते है कि आसनसोल में कम से कम इस बार भूमिपुत्र को टिकट मिले । इस दिशा में आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और पूर्व विधायक जीतेन्द्र तिवारी का नाम सबसे आगे चल रहा है। वही शहर में चर्चा है कि भाजपा को शायद किसी बड़े नेता का पार्टी में शामिल होने का इंतज़ार है, जो भाजपा के टिकट पर आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे। इस बाबत घोषणा जल्द ही किया जायेगा।